देहरादून, फरवरी 13 -- देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि बैंकर्स और उद्यमी राज्य के सीमांत क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए रोजगारपरक योजनाएं तैयार करें और स्थानीय लोगों के सशक्तिकरण में सहयोग करें। गुरूवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक-नाबार्ड के स्टेट क्रेडिट सेमिनार में मुख्य सचिव ने कहा कि खासकर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में अपार संभावनाएं हैं। सौर ऊर्जा पर फोकस करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित करने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के आर्थिक विकास के लिए बैंक उनकी हर संभव सहायता करें। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने भी पलायन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लोग कृषि को छोड़ रहे हैं। जमीन बंजर हो रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय बार्डर वाला रा...