टिहरी, जुलाई 1 -- मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना की डीएम नितिका खंडेलवाल ने समीक्षा की। उन्होंने वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। पलायन रोकथाम के लिए ब्लॉकवार विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए युवाओं को फोकस में रख प्रशिक्षण देकर आजीविका संवर्द्धन के साधन बढ़ाने के निर्देश दिए। स्वयंसहायता समूहों के माध्यम से क्लस्टर में कार्य करने और प्रत्येक योजना को विभागों से युक्तिकरण कर स्पष्ट रूप से बनाने को भी कहा। मंगलवार को वीसी सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉक के अंतर्गत 50 राजस्व ग्राम के 43 गांव पलायन प्रभावित की श्रेणी में है। जिनमें प्रतापनगर के 14, जाखणीधार 9, थौलधार 8, चंबा और नरेंद्रनगर 5-5, जौनपुर 4, कीर्तिनगर 3, भिलंगना 2 गां...