नैनीताल, मई 21 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। 16वें वित्त आयोग की बैठक में लोगों ने कई अहम सुझाव दिए। इस दौरान पलायन प्रभावित गांवों में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने से लेकर पहाड़ी राज्यों के लिए अलग मंत्रालय बनाने तक की मांग की गई। नैनीताल में दो दिनी दौरे के तहत दूसरे दिन बुधवार को आयोग की टीम ने एक निजी होटल में उद्योग और अन्य कारोबार से जुड़े लोगों के साथ बैठक की। उद्योग से जुड़े हर्षित गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र, विशेष आर्थिक क्षेत्र और आपदा प्रबंधन नीति में एमएसएमई को शामिल करने की सिफारिश की। यही नहीं, लघु उद्योग भारती के राहुल देवदंड ने ग्रीन बोनस समेत बजट में 'हिल इंडेक्स की मांग रखी। इतना ही नहीं उन्होंने देश के पर्वतीय राज्यों के लिए एक अलग से मंत्रालय बनाने का भी सुझाव दिया। इसके अलावा एस्ट्रो टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े राम आ...