जहानाबाद, मार्च 4 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। पूर्व सांसद डॉ. जगदीश शर्मा ने कहा कि बिहार में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। यहां के लोग पलायन की समस्या से परेशान हैं। इसको देखते हुए युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की आवश्यकता है। वे मंगलवार को जहानाबाद में जियो मार्ट डिजिटल के शुभारंभ के मौके पर कही। उन्होंने कहा कि कस्बाई बाजार में भी इस तरह के फ्रेचाईजी ब्रांच खुलने से लोगों को फायदा होगा। साथ ही लोग स्वरोजगार की ओर आकर्षित होंगे। इस मौके पर मां जगदम्बा सेल्स के प्रोपराईटर प्रिंस कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि एक ही छत के नीचे हर तरह की इलेक्ट्रोनिक सामान उपलब्ध हो सके। जियो मार्ट में टॉप मॉडल के सामान लोगों को गुणवत्ता के साथ उपलब्ध होगा। इस मौके पर जियो मार्ट डिजिटल के मुकेश सिंह, महेश सिंह अभिषेक कुमार, निकेश कुमार आदि कई लोग ...