रांची, जुलाई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। जन विकास केंद्र, हजारीबाग की ओर से मानव तस्करी की रोकथाम के लिए गुरुवार को राज्यस्तरीय कार्यशाला डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित सोशल डेवलपमेंट सेंटर में हुई। मुख्य अतिथि कांफ्रेस ऑफ कैथोलिक बिशप्स ऑफ इंडिया, नई दिल्ली (सीसीबीआई) के फादर देश वाडसेरी ने कहा कि पलायन के कारण ज्यादा लोग मानव तस्करी का शिकार हो रहे हैं। विशिष्ट अतिथि एक्सआईएसएस की प्रोफेसर डॉ राजश्री वर्मा ने कहा कि मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करना होगा। क्योंकि, महिला और बच्चियां ज्यादा प्रभावित होती हैं। फादर याकूब, हजारीबाग डायसिस के बिशप आनंद जोजो, साइन के निदेशक विपिन पाणी, फादर मार्टिन ने भी अपने विचार रखे। विकास केंद्र के निदेशक फादर टॉमी, फादर प्रबल खाखा, फादर अनूप लकड़ा, वाल्टर केरकेट...