शामली, जून 21 -- क्षेत्र के गांव पिंडोरा में दलित कॉलोनी में ट्रैक्टर से टक्कर मारकर दीवार गिरा देने के तीन दिन बाद भी पुलिस कार्यवाही न होने से नाराज पीड़ितों ने अपने घरों पर पलायन लिखकर गली में दरा बैठाकर धरना दिया। उन्होंने अपने घरों पर ताले लगाकर उन पर पलायन" लिखवा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तुरंत ही मामला दर्ज कर तोड़ी हुई दीवार को पुनः बनवाई गयी तब जाकर मामला शांत हुआ। क्षेत्र के पिंडोरा गांव में हथछोया मार्ग पर टंकी के पास 25 वर्षों से आवंटित पट्टों से एक कॉलोनी बनी हुई है। जो तीनों साइडों से बाउंड्री वॉल होने की बात कही गई है। कॉलोनी के पीछे की जमीन लेने की वजह से एक व्यक्ति ने उनकी कालोनी की गली से रास्ता लेने के लिए करीब 4 दिन पहले गेट लगा दिया था। इसके बाद कोरी समाज द्वारा दीवार कर दी गई थी, ...