शामली, जून 17 -- गांव बल्हेड़ा से अगवा कर श्रमिक को रेत में दबा कर पिटाई करने के मामले में पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर खानापूर्ति का आरोप लगा आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामूली धारा में चालान करने के विरोध में एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। पीडित परिजन अपने गले में तख्ती टांगे हुए थे जिस पर आरोपी दबंगों के कारण पलायन लिखा था।। उन्होंने अपने घर के दरवाजे पर भी पलायन लिख दिया है। बेल्हेडा गांव के पीडित सोमवार को एसपी आफिस पहुंचे। वह अपने गले में तख्ती डाले हुए थे। उनका कहना था कि करीब एक सप्ताह पहले घर से जितेंद्र को धोखे से बुलाकर गांव के ही कुछ लोगों ने ने जितेंद्र को बंधक बनाया था। और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे रेत में दबा दिया था। उसका आधा शरीर रेत के अंदर जबकि आधा बाहर था। आरोप है कि पुलिस मामले में खानापूर्ति कर रही है।...