बदायूं, जुलाई 24 -- कस्बे में दबंगों की दबिश और पुलिस की लापरवाही से तंग आकर पलायन का फैसला लेने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाद पड़ोसी मिलन गुप्ता से चल रहा था, जिसने पार्लर में घुसकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पीड़िता ने बातया कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपी पक्ष का मनोबल और बढ़ गया। मंगलवार को जब परिवार घर छोड़ने की तैयारी में था, तभी मिलन गुप्ता और मुकेश ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इस बीच पीडिता के पति ने पूरी स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और महिला की तहरीर पर मुकेश और मिलन गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर...