पटना, जून 22 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में आधारभूत संरचना लगभग पूरी कर ली गई है। राज्य में इथेनॉल और कई बॉटलिंक प्लांट लगे हैं। बिहार को औद्योगिक हब बनाने के लिए हम जनता से एक और मौका मांगते हैं। वर्ष 2025-30 के बीच बिहार से पूर्व में पलायन किये हुए लोगों को चिह्नित कर एनडीए सरकार वापस लाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार से सारे पलायन वर्ष 1990 से 2005 के बीच राजद सरकार में हुए थे। उपमुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजद ने अपने 15 वर्षों के शासन काल में सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पीएम मोदी के सहयोग से बिहार आज विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने ऐतिह...