पलामू, सितम्बर 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सदर थाना क्षेत्र के चुकरू गांव से सितंबर महीने में हुई जयामति नामक हथनी की हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने बिहार राज्य के छपरा जिला अमनौर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से बरामद कर लिया है। पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पहाड़पुर निवासी गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु के घर से हथिनी बरामद की गई है। पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि चारों अभियुक्त पार्टनर थे, प्रारंभ में 40 लाख में सौदा हुआ था परंतु बाद में तीन पार्टनर मिलकर 27 लाख में गोरख सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह से हथिनी को बेच दिया। फिलहाल हथिनी अभिमन्यु सिंह को ही जिम्मेनामा पर रखने के लिए दे दिया गया है। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर विंध्याचल निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर 2025 को मेदिनीनगर सदर थाना में...