पलामू, दिसम्बर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में उच्च शिक्षा की दृष्टि से 2025 सुखद रहा। पलामू स्थित राजकीय मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एमबीबीएस पास विद्यार्थियों का पहला बैच निकला। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षा लेकर पास घोषित किया। इसके अलावा एनपीयू प्रशासन ने प्रोफेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को एक छतरी के नीचे लाया और वैश्विक मांग के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करने का प्रयास तेज किया। इसके अलावा एनपीयू ने तृतीय दीक्षांत समारोह कर गोल्ड मेडलिस्टों को सम्मानित किया। राज्यपाल सह कुलाधिपति ने गोल्ड मेडलिस्टों को सम्मानित किया। हालांकि दूसरी तरफ एनपीयू नये कॉलेजों में पठन-पाठन बेहतर तरीके से शुरू कराने में इस साल भी सफलता हासिल...