पलामू, नवम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू साइबर थाना ने 15 दिनों में साइबर ठगी के शिकार आठ लोगों को 2 लाख 63 हजार 500 रुपये वापस कराया। साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना को हाल में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीसीआरपी) की अभिगम्यता प्राप्त हुई है। इसके माध्यम से शिकायतकर्ताओं के आवेदन और शपथ-पत्र के आधार पर पैसा वापस करते हुए मामलों को विधिवत बंद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पैसा वापस पाने वालों में हिमालय कुमार पासवान को 1 लाख 10 हजार रुपये, किसान कुमार सिंह को 15 हजार रुपये, मो. ज़ीशान को एक हजार रुपये, विभूति सिंह को 51 हजार रुपये, हज़रत अंसारी को 30 हजार रुपये, सुरेन्द्र कुमार को 10 हजार रुपये, संजय कुमार को 32 हजार रुपये और साइरा बीबी को 11 हजार 500 रुपये की राशि लौटाई गई है। सभी मामलों में फंड...