पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। चर्च रोड स्थित माटी कला बोर्ड में झारखंड राज्य राइफल शूटिंग संघ के अधिकारियों के निगरानी में पलामू राइफल शुटिंग संघ का पूर्ण गठन किया गया। पर्यवेक्षक हजारीबाग राइफल शूटिंग संघ के उपाध्यक्ष सुब्रतो रॉय, सचिव नैलेंदु जयपुरिया के निगरानी में अध्यक्ष के रूप में अविनाश देव को चुना गया। उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह, अफताब आलम, सनत चटर्जी, नंद किशोर भारती, सचिव सुमित बर्मन, सह सचिव अमरेश कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह, टेक्निकल डायरेक्टर मयंक सिंह, लीगल एडवाइजर ओमकार नाथ तिवारी, मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी को चुना गया। इस विशेष अवसर पर पर्यवेक्षक नीलेंदु जयपुरियार ने कहा कि पलामू में अविनाश देव को अध्यक्ष बनने से यहां के खिलाड़ियों का चौमुखी विकास होगा और कुछ समय के बाद यहां के खिलाड़ी भी राज्य और केंद्र स्त...