पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन को झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन से आधिकारिक मान्यता मिल गई। 31 जुलाई को मान्यता सर्टिफिकेट जारी किया गया है। पलामू जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन को वर्ष 2025-26 के लिए राज्य संघ से संबद्धन दिया गया है। एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अविनाश देव और सचिव सुमित वर्मन के नेतृत्व में संचालित होगा। राज्य एसोसिएशन से जारी मान्यता प्रमाणपत्र में यह उल्लेख है कि पलामू राइफल शूटिंग एसोसिएशन, एयर वेपन प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत है, यह एक वर्ष की अवधि के लिए दिया गया है। मान्यता मिलने के बाद बैठक कर पलामू राइफल संघ से जुड़ने के इच्छुक नए सदस्यों के लिए सदस्यता फॉर्म तैयार किया जा रहा है। यह फॉर्म संत मरियम आवासीय विद्यालय में उपलब्ध रहेगा। जिलाध्यक्ष अविनाश देव ने बताया कि सदस्य बनने के इच्छुक सद...