पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला उद्यान विभाग उद्यानी फसल के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 563.7 हेक्टेयर भूमि का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा माली प्रशिक्षण, कीट रहित सब्जी उत्पादन इकाई, गृह वाटिका की स्थापना, मशरूम कीट वितरण एवं प्रशिक्षण देने आदि की योजना है। जिला उद्यान विभाग के अनुसार इस वर्ष पलामू जिला में मिर्ची की खेती 70 हेक्टेयर, ओल की खेती 58 हेक्टेयर, अदरख को खेती 48 हेक्टेयर, खुले वातावरण में फूलों की खेती 12 हेक्टेयर, टिशुकल्चर केला की खेती 10 हेक्टेयर, खरीफ एवं रबी सब्जी की खेती 311 हेक्टेयर, टिशुकल्चर स्ट्राबेरी की खेती 54 हेक्टेयर, संरक्षित फूलों की खेती 0.6 हेक्टेयर, पॉली हाउस का निर्माण 0.1 हेक्टर भूमि में लगाने का लक्ष्य है। इसके अलावा जिला के 24 युवाओं को माली के प्रशिक्षण, कीट रहित सब्जी उत्पादन क...