पलामू, मई 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड अधिविद्य परिषद् की इंटरमीडिएट 11वीं की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण शुरू हुई। जिले में परीक्षा संचालन के लिए 41 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। 20 मई से शुरू हुई 11वीं की परीक्षा 22 मई को समाप्त होगी। दोनों पालियों में परीक्षा ली जा रही है। मंगलवार को साइंस ,कॉमर्स, कला संकाय के विद्यार्थियों की कोर लैंग्वेज आदि की परीक्षा ली गई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10.45 बजे से शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे समाप्त हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से प्रारंभ हुई, जो शाम 3.15 बजे समाप्त हुई। परीक्षा में 31,633 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कला संकाय में 13028, कॉमर्स में 600 और साइंस संकाय में 17,958 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि पहले की दिन की परीक्षा सभी...