पलामू, मई 31 -- मेदिनीनगर/हैदरनगर, हिटी। केंद्र सरकार की केंद्रीय अवसंरचना निधि (सीआईआरएफ) योजना की 92 करोड़ 3 लाख 86 हजार रुपये की लागत से बनने वाली 17.372 किलोमीटर लंबी मोहम्मदगंज-हैदरनगर पथ का शुक्रवार को पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने शिलान्यास किया। यह सड़क कोल्हुआ, बरडीहा, पंसा, अधौरी एवं रानीदेवा गांव से होकर गुजरेगी। सांसद ने गुरुवार को चैनपुर प्रखंड के कुट्टी मोड़ से रामगढ़ ब्लॉक होते हुए हुटार तक 94 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लगभग 24.10 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया है। इस क्रम में सांसद ने कहा कि पलामू जिले के विभिन्न जगहों पर 2 अरब 70 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से जल्द 243.3 किमी लम्बी सड़क बनेगी। हैदरनगर में सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे सांसद का समर्थकों, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने ब्लॉक मोड़ पर किया। शिल...