पलामू, जुलाई 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने पलामू जिले में इस वर्ष 12 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। 15 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले सदस्यता अभियान को प्रभावी बनाने को लेकर सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। सदस्यता करने के लिए विभिन्न कॉलेजों व प्रखंडों के लिए टोली भी गठित की गई। मेदिनीनगर सिटी के गणपति धर्मशाला में कार्यशाला का उद्घाटन विभाग संयोजक रामाशंकर पासवान, जिला कला मंच के प्रमुख अंकित लाल एवं नगर विद्यार्थी विस्तारक उत्कर्ष नंद ने किया। रामाशंकर पासवान ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे साल, छात्र हित के लिए सक्रिय रहती है। कॉलेज से लेकर समाज तक, छात्रों एवं समाज के हितों के लिए संघर्ष व पहल करती है। पलामू जिले में इस वर्ष 12000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर मंत्री उत्कर्ष तिवार...