पलामू, जुलाई 15 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए नागरिकों, माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार करने और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने हिदायत देते हुए गर्भवती महिलाओं के लिए शत-प्रतिशत एएनसी कवरेज सुनिश्चित करने एवं स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। जिले में 62% प्रतिशत संस्थागत प्रसव पर सख्त नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने इसे 100 प्रतिशत करने का निर्देश दिया। पलामू के समाहरणालय में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीपीएम एवं डीपीएम को स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने का सख्त निदेश दिया। संस्थागत प्रसव, गर्भव...