पलामू, जुलाई 31 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में बुधवार को एमडीए/ आईडीए-2025 के सफलता पूर्वक क्रियान्वयन को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक की। जिले में 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा। समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि फाइलेरिया विलोपन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिला के सभी प्रखंडों के जनसमुदाय (0 से 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों,गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों) को छोड़कर डीइसी एल्बेंडाजॉल और आइमरमेक्टिन की एक खुराक 10 से 25 अगस्त तक खिलायी जाएगी। बैठक में जन जागरूकता अभियान और अन्य विभागों के सहयोग को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारी को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जागरुकता अभियान में सहयोग करने का निर...