पलामू, अक्टूबर 28 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मेदिनीनगर सिटी समेत पलामू जिले के विभिन्न छठ घाट पर मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। उगते सूर्य को उषा अर्घ्य देने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में ही घर से निकलकर श्रद्धालु घाट पर पहुंच गए थे। हालांकि मोंथा चक्रवात के प्रभाव से आकाश में बादल के अंश होने के कारण बाल सूर्य का दर्शन श्रद्धालुओं को नहीं हो सका। पलामू जिले के विभिन्न छठ घाटों पर वाराणसी के पंडितों ने बनारस की तर्ज पर गंगा आरती भी की। श्रद्धालुओं ने पलामू जिले में उत्तर कोयल, सोन, अमानत, औरंगा, तहले, बांकी, सदाबह, जिंजोई, मलय, पीरी, खूंटीसोत, काशीसोत, कररबार, बटाने, बतरे, मंदेया नदियों के अलावा तालाब, नहर आदि के तट पर अर्घ्य दिया और भगवान आदित्य नारायण की आरती उतारी। श्रद्धालुओं ने नदी की धाराओं...