पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर, राजेश सिन्हा। पलामू जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वीकृत किए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के यूनिटों को पूरा कराने की गति काफी धीमी है। वित्तीय वर्ष 2025-26 का चार महीने का समय समाप्त हो जाने के बावजूद महज 1% आवास का निर्माण पूरा हो सका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 45,682 लक्ष्य के विरूद्ध 45,671 आवास की स्वीकृति दी गई थी। इसमें मात्र 493 आवास की अब तक कंप्लीट हो सका है। जबकि स्वीकृत किये गए 45,671 लाभुकों में 41600 लाभुकों को प्रथम किस्त दे दिया गया है। वहीं 5790 लाभुकों को दूसरा किस्त दिया गया है। प्रथम किस्त लेने वाले अब भी ऐसे कई लाभुक है,जो पीएम आवास निर्माण कार्य भी शुरू नहीं किये गए हैं। इसी का नतीजा है कि आवास योजना में गति नहीं आ पा रही है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 45,682 लोगों को पीएम आवास देने क...