पलामू, अप्रैल 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में स्कूल रूआर-2025 (बैक टू स्कूल) अभियान 25 अप्रैल से प्रारंभ होगा,जो 10 मई तक चलेगा। इस अभियान में विभिन्न प्रखंडों में ड्रॉप आउट 2254 विद्यार्थियों का नामांकन कराने पर फोकस होगा। सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। इस कारण ड्रॉप आउट बच्चों के अलावे नये बच्चों को स्कूलों में नामांकन का विशेष अभियान चलेगा। इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना पलामू अभियान की सफलता के लिए योजना-रचना बना लिया है। जिला में कक्षा एक से 12 वीं तक नामांकन होना है। परियोजना की ओर से कहा गया की समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य 6-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयीय शिक्षा पूर्ण कराना है। समग्र शिक्षा अभियान पलामू के एडीपीओ संजय कापरी ने कहा कि स्कूलों में नामांकन व ठहराव बनाये रखने के लिए विभि...