पलामू, नवम्बर 10 -- मेदिनीनगर, अरूण कुमार शर्मा। पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर के जीरो माइल से महज पांच किलोमीटर दूर पनेरीबांध गांव स्थित उपरी बांध में पानीफल सिंघाड़ा का प्रायोगिक उत्पादन सफल रहा। करीब 70 डिसमिल में फैले तालाब में पानी फल सिंघाडा का उत्पादन किया जा रहा है। अबतक किसान ने तीन बार फल तोड़कर थोक भाव में बिक्री किया है। तीन बार में करीब 5-5 क्विंटल पानी फल सिंघाडा निकला है। थोक में 4000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कीमत मिली है। किसान ने तालाब में मछली पालन भी किया है। पानी फल सिंघाड़ा का प्रायोगिक उत्पादन में लगे किसान संजय खटिक ने बताया कि पानी फल के उत्पादन के लिए उनके पास तीन तालाब है। दो तालाब बंदुआ गांव में स्थित है। इस बार केवल पनेरी बांध स्थित तालाब में प्रायोगिक खेती की गई है। करीब 70 डिसमिल के तालाब में धनबाद स...