पलामू, अक्टूबर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। धनतेरस के अवसर पर ऑटोमोबाइल, ईलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंस और सोने चांदी के दुकान पूरी तरह से सज गया है। मेदिनीनगर स्थित ऑटोमोबाइल के विभिन्न कंपनियों के शोरूम से धनतेरस पर करीब 200 चार चक्के और 350 से अधिक दोपहिऐ बिकने की उम्मीद है। इससे पलामू में धनतेरस का बाजार इस वर्ष 100 करोड़ से अधिक जाने का अनुमान है। टाटा कंपनी के मेदिनीनगर स्थित शोरूम के जेनरल मनेजर अभय तिवारी ने बताया कि धनतेरस के दिन करीब 15 गाड़िया निकलेंगी, हालांकि इस माह मे शुक्रवार तक 12 से अधिक गाड़िया निकल गई है। हुंडई कंपनी के अर्णव तिवारी ने बताया कि केवल धनतेरस के दिन 25 से अधिक गाड़ी की बिक्री होगी जबकि अभी तक 15 गाड़ी बिक चुकी है। इधर दोपहिया वाहन मे सुजुकी, होंडा, टीवीएस, रॉयल इनफिल्ड, हीरो आदि की बाजार भी तेज है। हीरो के जे...