पलामू, अगस्त 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिले में संचालित अवैध अस्पताल पर नियंत्रण के लिए टीम गठित की गई है। सोमवार को सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को सील तक की कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य में पलामू उपायुक्त का भी सहयोग मिल रहा है। उपायुक्त के निर्देश पर संबंधित थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी और सीएचसी प्रभारी समेत तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम अपने क्षेत्र में अवैध अस्पताल की जांच कर, रिपोर्ट के अनुसार उसे सील करेगी। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी प्रभारी डॉक्टरों को उनके क्षेत्र के अधिकृत अस्पतालों की सूची सौंप दी गई है, ताकि सूची के अलावा शेष अवैध अस्पताल पर कारवाई सुनिश्चित किया जा सके। सिविल सर्जन...