पलामू, जुलाई 10 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला राइफल शूटिंग संघ की बुधवार को माटी कला बोर्ड कार्यालय में हुई बैठक में शूटिंग रेंज की स्थापना पर विमर्श किया गया। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अविनाश देव ने किया। उन्होंने कहा कि जिले में शूटिंग रेंज की स्थापना होने से युवाओं को उचित प्रशिक्षण, अभ्यास और प्रतियोगिताओं की तैयारी का अवसर मिलेगा। इससे पलामू के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। जिला सचिव सुमित वर्मन ने कहा कि मेदिनीनगर में राइफल शूटिंग क्लब की अत्यंत आवश्यकता है। वर्तमान में इच्छुक युवाओं को अभ्यास के लिए बाहर जाना पड़ता है। बैठक में अमरेश मेहता, ओंकार नाथ तिवारी, ललन प्रजापति, शोभा प्रजापति आदि ने भी विषय रखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...