पलामू, जून 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में मानसून का आगमन के साथ ही मंगलवार को वज्रपात की चपेट में आ जाने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। दोपहर में चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव में वज्रपात की चपेट में आ जाने से गुड्डन सिंह की 60 वर्षीया पत्नी सरस्वती देवी एवं 25 वर्षीया बेटी रूपा कुमारी की मौत हो गई है। दूसरी तरफ रेहला थाने के केतात गांव के उर्दवार टोले पर वज्रपात की चपेट में आने से 55 वर्षीय रामलाल भुइयां की मौत हो गयी है। इसके अलावा ऊंटारी थाना क्षेत्र में वज्रपात से दो मवेशियों की भी मौत हो गई है। चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव के भुइयां राजा बढ़का आहर के समीप हरसंगार टोंगरी में वज्रपात से मां-बेटी मौत की सूचना पर चैनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्ट...