पलामू, नवम्बर 4 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। उपायुक्त समीरा एस ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में पीसी एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने प्रखंडवार लिंगानुपात बढ़ाने की जानकारी ली व इसे कैसे बढ़ाया जाए? इसे लेकर पदाधिकारियों संग योजना बनाई। उन्होंने रजिस्टर्ड अल्ट्रासाउंड क्लिनिक की जानकरी ली और पीसीपीएनडीटी टीमों को जिले में अवैध रूप से संचालित होने वाले अल्ट्रासाउंड केंद्रों की लगातार जांच करते रहने का निर्देश दिया। बगैर रजिस्ट्रेशन के अल्ट्रासाउंड करता पाए जाने पर मशीन को सील करते हुए संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि कई बार अल्ट्रासाउंड समय से नहीं किए जाने की शिकायतें आती है। चिकित्सक तय समय अवधि में निर्धारित स्थल को छोड़ कहीं और सेवा देते हैं। ऐसे में आमजनों के समय क...