पलामू, फरवरी 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में राशन कार्ड से जुड़े 64.45 प्रतिशत सदस्यों ने अपना ई-केवाईसी कराया है। जिले में चार लाख, 18 हजार 253 कार्डधारी हैं,जिससे 1824451 सदस्य जुड़े हैं। 1824451 सदस्यों में अब तक 1176010 सदस्यों ने अपना ई-केवाईसी करा लिया है। ई केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 28 फरवरी निर्धारित है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग का कहना है कि अवधि विस्तार संबंधित अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण जो सदस्य राशन कार्ड से जुड़े हैं,वैसे सदस्य निर्धारित तिथि तक अपना ई-केवाईसी डीलर के पास से जाकर करा लें। वहीं डीलरों का कहना कि ई पॉश मशीन टू जी है,इस कारण इससे भी परेशानी बढ़ गई है। कभी सर्वर काम नहीं करता है तो कभी एक व्यक्ति को ई केवाईसी करने में आधे घंटे का समय लग जा रहा है। वहीं जिन लोगों का आधार कार्ड अपडेट नहीं ...