पलामू, फरवरी 4 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। विद्या की देवी माता सरस्वती की पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ मेदिनीनगर सिटी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पूजा की गई। पारंपरिक रूप से माध शुक्ल पंचमी अर्थात वसंत पंचमी को प्रत्येक वर्ष की जाने वाली सरस्वती पूजा को लेकर चौतरफा उल्लास है। आकर्षक तरीके से पंडाल सजाकर माता की आराधना की गई है। भक्ति संगीतों से पूरा पलामू गूंज रहा है। जिले के शैक्षणिक संस्थानों में विशेष रूप से पूजा का आयोजन किया गया है। कर्मकांडी रमेश पांडेय ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करने से श्रद्धालु ज्ञानवान होते है। बेलवाटिका निवासी छात्र हार्दिक वर्मा और छात्रा परिधि वर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मां सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा गया है। सभी विद्यार्थी बेहद उल्लास से पूजा करते हैं। मेदिनीनगर सिट...