पलामू, फरवरी 12 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) एकता अधिकार मंच ने पलामू प्रमंडलीय महासम्मेलन में आबादी के बराबर हिस्सेदारी के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। देश की आबादी में 65 फीसदी हिस्सेदारी का जिक्र करते हुए 52 प्रतिशत आरक्षण देने सहित 11 सूत्री मांगों को रखा। संदेश दिया गया कि जो भी पार्टी अपनी घोषणा-पत्र में ओबीसी समाज की मांग को शामिल करेगा, उसी पार्टी को समर्थन दिया जाएगा। मेदिनीनगर हाउसिंग कालोनी मैदान में रविवार को आयोजित महासम्मेलन में पलामू प्रमंडल के तीनों जिले यथा पलामू, गढ़वा व लातेहार के शहर व गांव से काफी संख्या में ओबीसी समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए। झारखंड के अन्य जिलों के अलावा बिहार से भी प्रतिनिधित्व हुआ।पलामू प्रमंडलीय महासम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद (बीडी प्रसाद) ने कहा ...