रांची, फरवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के तालापारा गांव के पास स्टेट हाईवे पर एक कार पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 68 वर्षीय शशांक शेखर की मौत हो गई और छह लोग घायल हैं। घटना रविवार की भोर 4:30 बजे की है। सभी घायल रांची के कांके प्रखंड के पोखराटोला के निवासी हैं। चैनपुर थानेदार श्रीराम शर्मा ने मृतक के रिश्तेदार संतोष कुमार के बयान पर बताया कि चार दिन पहले शशांक शेखर परिवार के साथ कुम्भ स्नान करने गए थे। लौटने के क्रम में रविवार की सुबह चैनपुर के तालापारा गांव के पास चालक को झपकी आ गई, जिससे कार पुलिया की रेलिंग से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों में आशा देवी, निशप भारती, सत्य प्रकाश, सत्यम प्रकाश, अर्चना कुमारी और प्रणिका कुमार शामिल हैं। घायलों को चैनपुर पुलिस ने एमआरएमसीएच मेदिन...