पलामू, फरवरी 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में गति काफी धीमी होने के कारण वित्तीय वर्ष 2018-19 से अब तक मात्र 8,61,326 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा सका है। जबकि जिले में अब भी 10,46,166 लोगों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाना शेष है। आयुष्मान भारत कार्ड के जिला समन्वयक डॉ. प्रेमचंद ने बताया कि जिले में 19,07,492 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड से जोड़ने का लक्ष्य है। परंतु अभी तक जिले में 8,61,326 लोगों का ही आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा सका है। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण है कि राशन कार्ड और आधार कार्ड में नाम में अंतर होने के कारण कई लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं,जो आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। जिले में ऐसे आयुष्मान कार्ड धारकों की तादात भी काफी है। जो सरकारी नौ...