पलामू, नवम्बर 29 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित तेजी नहीं है। आवंटन के अभाव में मनरेगा की योजनाओं के क्रियान्वयन में गतिरोध आ रहा है। इसे कारण निबंधित मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है। पलामू जिले में अबतक 1164 परिवारों को ही 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जा सका है। यह संख्या पलामू में मजदूरों की बड़ी संख्या की तुलना में काफी कम है। हालांकि तीन परिवार ऐसे भी हैं जिन्हे 100 से अधिक दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। पलामू जिले में फिलवक्त 1266 लाख रुपये विभिन्न मदों में भुगतान लंबित है। अकुशल मजदूरी मद में 129 लाख रुपये बकाया है। सर्वाधिक मैटेरियल मद में 854 लाख रुपये बकाया है। चालू वित्तीय वर्ष में करीब 97 हजार योजनाएं फिलवक्त पूरे जिले में चालू है जबकि 14 हजार योजनाएं पूर्ण कर ल...