पलामू, नवम्बर 30 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू जिले में बालू की किल्लत दूर करने के लिए कैटेगरी के बालू घाटों के समूह की ई-नीलामी की प्रक्रिया चौथी बार शुरू की है। निविदा की बिक्री एक दिसंबर को की पलामू समाहरणालय परिसर में की जाएगी। ई-नीलामी से पूर्व प्री-बीड बैठक एवं प्रशिक्षण दो दिसंबर को समाहरणालय में दिन के 11 बजे से होगी। दो दिसंबर से 16 दिसंबर तक दस्तावेज अपलोड किया जा सकेगा। 19 दिसंबर को जिला स्तरीय तकनीकी समिति बैठक कर आवेदकों के दस्तावेजों का मूल्यांकन करेगी जबकि 22 दिसंबर को ई-नीलामी कराई जाएगी। पलामू जिला प्रशासन के खनन शाखा के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के सिंगरा कला और सिंगरा खुर्द सहित जिले के 19 बालू घाटों की ई-नीलामी की जानी है। ई-नीलामी सिंगरा के बालू घाट के अलावा कांके खुद, बरवइया, कबरा कला, गुरतुरी, कुम्हारडीह, जैतुखाड़, ल...