पलामू, अप्रैल 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला में पर्यावरण को अनुकूल रखने पर प्रत्येक साल करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। फिर भी अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आ रहा है। वन विभाग पिछले तीन सालों में करीब 15 लाख 21 हजार पौधे लगाए हैं। इसके कारण जिले में 2.36 वर्ग किलोमीटर वनक्षेत्र की बढ़ोतरी हुई है परंतु वनों सघनता तेजी से घटी है। खुले वनक्षेत्र बढ़कर 571.45 वर्ग किलोमीटर हो गया है। इसके कारण मांसाहारी वन्य प्राणियों की संख्या तेजी से घटी है और नीलगाय जैसे वन्यप्राणियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसके कारण आम किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ वन की सघनता घटने से भूमि जलस्तर गिरता जा रहा है। मेदिनीनगर में जलस्तर 50 फीट से ज्यादा नीचे चला गया है। नेशनल टाइगर अथॉरिटी से जुड़े रहे पर्यावरणविद डॉ डीएस श्रीवास्तव ने बताया कि सघ...