पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में आवारा कुतों का आतंक कतई कम नहीं हो रहा है। शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीणों क्षेत्रों में मनुष्यों के साथ-साथ मवेशी भी कुतों के काटने से जख्मी हो रहे हैं। पलामू जिले में प्रतिदिन 11 पालतू जानवर डॉग बाइट के शिकार हो रहे हैं। डॉग बाइट के शिकार होने वाले पालतू जानवरों में सबसे ज्यादा गाय और बकरी हैं। इससे पशुपालकों को आर्थिक क्षति बढ़ता जा रहा है। पलामू जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रभाकर सिन्हा ने कुतों के आक्रमक होने के कारणों को बताया कि ग्रामीणों या शहरी क्षेत्रों में लावारिश कुतों की संख्या लगातार बढ़ रहा है जिससे उनके बीच भोजन की कमी होती जा रही है। ग्रामीणों क्षेत्रों में भी लोग अब देहाती कुत्ता को देखरेख और खाना की व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। इसके कारण भोजन के लिए कुत्ते आक्रामक होते ...