पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में मिलने वाले मौसमी फलों में आंवला सबसे अधिक खपत होने वाला फल है। जिले में सर्दी के मौसम में प्रतिदिन करीब 3 टन आंवले की खपत हो रही है। इसकी आपूर्ति उत्तर प्रदेश और बिहार के सासाराम क्षेत्र से होती है। पलामू जिले के चियांकी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र और क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में बृहद पैमाने पर आंवले का उत्पादन किया जा रहा है। इस वर्ष कृषि विज्ञान केंद्र से 1.2 टन और क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र से 0.4 टन आंवले की बिक्री हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी सह वरीय वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार ने बताया कि पूरे देश मे गुलाबी रंग का आवला केवल बेतला राष्ट्रीय उद्यान में उत्पादन होता है जो किसी अन्य क्षेत्र में नहीं होता है। वह स्वास्थ्य के लिए सबसे उपयुक्त है। कृषि विज्ञान केंद्र में आंवले क...