पलामू, मार्च 12 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव मंगलवार को पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंधेरी डोढा घाटी में पुलिस की गोली से मारा गया। सुबह करीब 9:15 में हुई इस घटना के स्पेशल टास्क फोर्स के एक जवान के शरीर को एक गोली टच करते हुए निकल गया है। जवान को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में 10:55 बजे लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका गहन चेकअप किया। पलामू के डीआईजी वाइएस रमेश ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर दी है। पलामू के पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने मीडिया का बताया कि अमन साव को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक केस के मामले में मंगलवार को रांची लाया जा रहा था। रामगढ व चैनपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र अंधारी ढोढ़ा में चैनप...