पलामू, मई 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। आदिम जनजातियों के लिए विशेष रूप से संचालित पीएम जनमन आवास योजना की गति पलामू जिले में अभी भी धीमी है। अभी तक लक्ष्य 1852 के विरूद्ध 144 पीएम जनमन आवास पूर्ण हुआ है। पलामू के 21 प्रखंड के 13 प्रखंडों में आदिम जनजातियों को पीएम जनमन आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया है। छह प्रखंडों में एक भी आवास पूर्ण नहीं हो पाया है। 1828 लाभुकों को प्रथम किस्त, 1234 लाभुकों को द्वितीय और 523 लाभुकों को तृतीय और 57 लाभुकों अंतिम चौथे किस्त का भुगतान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला ट्रेनिंग को-ऑडिनेट अभय कुमार ने बताया कि उप विकास आयुक्त ने आवास योजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्रता से पूर्ण कराने का निदेश दिया दिया। पंचायत सचिव को एक सप्ताह में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। राज्य में पीएम ज...