पलामू, नवम्बर 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच), अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद और छतरपुर सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले नौ महीने में मलेरिया के 60 मरीज पाए गए हैं। कैलेंडर वर्ष 2025 के जनवरी से सितंबर तक कुल दो लाख 61 हजार 730 मरीज के रक्त के नमूने की जांच की गई। जांच में बिश्रामपुर में पंद्रह, चैनपुर में नौ, मेदिनीनगर में बारह, पाटन में चार, मनातू में दो, पांकी में एक, हुसैनाबाद में चार, छतरपुर में तेरह मरीज पाए गए। लेस्लीगंज और हरिहरगंज में कोई मरीज नहीं मिले हैं। पलामू जिला मलेरिया अधिकारी डॉ प्रवीण संथालिया ने बताया कि लोगों में जागरूकता बढ़ी है। अपनी घरों के आसपास सफाई के साथ सोते समय नियमित रूप से मच्छरदानी का प्रयोग करते है। लोगों में जागरूकता को बढ़ाने के लिए मलेरिया...