पलामू, जून 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में पांच जून से सरकारी और निजी स्कूलों में एक पेड़ मां के अभियान चलाया जा रहा है। परंतु स्कूल स्तर पर रूचि नहीं लेने के कारण अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है। जिले के स्कूलों में अभियान चलते 15 दिन गुजर गए है। 15 दिनों में महज 829 स्कूलों में 4,334 पौधे ही लगाए गए हैं। जिले के सरकारी और निजी स्कूलों की संख्या 2907 है। पांच जून को जब एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत हुई थी, कुछ दिनों तक राज्य में पलामू का स्थान तीसरा था, परंतु फिलवक्त राज्य में पलामू का स्थाना चौथा हो गया है। समग्र शिक्षा अभियान के एपीओ उज्जवल मिश्रा ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पलामू के सरकारी और निजी स्कूलों में कुल 2,66,950 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित है। परंतु अभी तक 829 स्कूलों में 4,334 पौधे ही लगाए ...