पलामू, जुलाई 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) को सुदृढ़ करने के लिए मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण कार्यक्रम के तहत पलामू में प्रथम चरण में 84 प्रारंभिक स्कूलों के बच्चों का आंकलन किया जाएगा। प्रथम चरण का का आंकलन छह से नौ अगस्त तक चयनित स्कूलों में किया जाएगा। राज्य से प्रथम चरण के लिए वैसे स्कूलों का चयन किया गया है,जिन स्कूलों की बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत है। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुजा पांडेय ने बताया कि राज्य स्तर पर 1056 प्रारंभिक स्कूलों का चयन किया गया है,जिसमें पलामू के 84 प्रारंभिक स्कूल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चयनित स्कूलों के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण जुलाई माह में ही कराया जाएगा। जिले में 2499 प्रारंभिक स्कूल संचालित है। प्रथम चरण में चयनित स्कू...