पलामू, अप्रैल 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू में 24 से 29 अप्रैल तक वर्ग एक से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए टीचर नीड असेसमेंट ऑन लाईन किया जा रहा है। जिले में 7683 शिक्षकों में अब तक असेसमेंट में 3166 शिक्षकों ने हिस्सा लिया है। ऑन लाईन टीचर असेसमेट के लिए जिले के प्रखंडों में केंद्र बनाये गए हैं। टीचर नीड असेसमेंट में भाग लेने के लिए शिक्षकों को पहले सेंटा एप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। जिले में अब तक 450 शिक्षकों ने सेंटा एप पर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले शिक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण पूछते हुए सूची निदेशालय को भेज दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि टीचर नीड असेसमेंट में सभी शिक्षकों को शामिल होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिले के 450 शिक्षक जो सेंटा एप पर ...