पलामू, दिसम्बर 16 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मेजबानी में 21 दिसंबर को मेदिनीनगर में झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक होगी। इसमें झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूरा होने के बावजूद पलामू प्रमंडल का औद्योगिक विकास शून्य होने के कारण व निदान पर मंथन किया जाएगा। राज्य में व्यवसाइयों की सर्वोच्च संस्था झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से मान्यता प्राप्त सभी व्यवसायिक संगठन की बड़ी बैठक के निमित तैयारी शुरू कर दी गई है। पलामू चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रिज के अध्यक्ष आनंद शंकर की अध्यक्षता में प्रस्तावित बैठक में विशेष उपस्थिति के लिए फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पूरी कार्यकारणी और कई अन्य जिलों के चैंबर अध्यक्ष एवं रीजनल उपाध्यक्ष ने सहमति दी है। बैठक में पलामू जिले जिल...