पलामू, जनवरी 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू शिक्षा विभाग ने 1993 से लंबित हाई स्कूलों के शिक्षकों के प्रवर वेतनमान की सूची जारी कर दी है। 1993 से लेकर 31.12.2023 तक के 179 हाई स्कूलों के प्रवरण वेतनमान देने के लिए सूची जारी की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने पत्र में उल्लेख किया है कि प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति पर विचार करते समय देय तिथि से पांच वर्ष पूर्व का विहित प्रपत्र में वार्षिक गोपनीय चारित्री एवं स्वच्छता प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से देखा जाएगा। डीइओ ने कहा कि वर्ष 1993 से 2023 तक के स्नातक प्रशिक्षित प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति के लिए तैयार की गई वरीयता सूची में अंकित कुल 179 शिक्षकों का नाम अंकित है। इसमें मात्र 127 शिक्षकों का प्राप्त फोल्डर फाइल मूल अभिलेख/छाया प्रति से मिलान किया गया है। शेष यथावत है। किसी भी अ...