पलामू, अप्रैल 24 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। पलामू जिले में बुधवार को बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया गया। मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र से सटे कजरी गांव में पाटन मोड़ पर और हुसैनाबाद में बाबू साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता महाराणा प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह, देश की आजादी की लड़ाई में अग्रणी योगदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। 80 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में उनका योगदान, देशभक्ति आज के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। 1857 की स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश सता की नींव हिला देने वाले ऐसे वीर सपूत के जीवनी से सीख लेने की जरूरत है। अनुज सिंह, अशोक सिंह, संजय सिंह, महेंद्र पासवान, उपेंद्र स...