पलामू, मई 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रधानमंत्री आवास योजना की गति काफी धीमी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 32131 यूनिट के विरूद्ध अब तक 193 पूर्ण हो सका है। यह महज छह प्रतिशत है जबकि नए वित्तीय वर्ष का दूसरा महीना भी समाप्त होने के करीब है। वित्तीय वर्ष 2016-22 तक 159827आवास निर्माण लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 156545 आवास पूर्ण हुआ है, जबकि 3282 लंबित है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 20526 लाभुकों को प्रथम, 1400 लाभुकों को द्वितीय और तीन लाभुको को तृतीय किस्त का भुगतान हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला प्रशिक्षण को-ऑडिनेटर अभय कुमार ने बताया कि उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में 18 मई को बैठक हुई थी। उस बैठक में सभी तरह के आवास योजना में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है। पंचायत सचिवों को जल्द...