पलामू, दिसम्बर 4 -- पलामू में कोल्ड डायरिया व निमोनया से बीमार बच्चे करीब 40% तक बढ़े मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अधिकतम तापमान में गिरावट व ठंड बढ़ने से बीते 10 दिनों में बीमार पड़ने वाले बच्चों की संख्या 30-40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रत्येक दिन बीमार बच्चों के भर्ती होने की संख्या काफी बढ़ गई है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार तापमान में अधिक उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे आसानी से इन बीमारियों की चपेट में आ जा रहे हैं। फिलवक्त कोल्ड डायरिया और निमोनया से प्रभावित बच्चे ओपीडी अधिक आ रहे है। एमआरएमसीएच के एसएनसीयू में भी वर्तमान में 22 बच्चे भर्ती है। इन बच्चों में 12 बच्चे कमजोर है जिनका जन्म के समय वजन बहुत कम था।डॉक्टरों के अनुसार तेज जुकाम, सांस लेने में कठिनाई, उल्टी, घरघराहट आदि महसूस ह...